गया: नदरपुर पंचायत के गरवइया गांव निवासी मुखलाल यादव अपनी बेटी के साथ नीलाजन नदी पार करते हुए अचानक आयी तेज बहाव में आज सुबह बह गये. ड्यूटी जाने के क्रम में साइकल से नदी पार करने के क्रम में दोनों तेज धार में बह गये.
जानकारी के अनुसार डोभी और बाराचट्टी की सीमा पर गरवइया गांव है. इसी गांव के मुखलाल यादव डोभी थाना क्षेत्र के अमारूद हाई स्कूल में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं. उनकी पुत्री भी इसी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढती है. दोनों प्रतिदिन साइकल से गरवइया गांव से नीलाजन नदी पार कर अमारूद स्कूल जाया करते थे.
आज भी स्कूल जाने के क्रम में दोनों जब नदी पार रहे थे तभी पानी का बहाव तेज हो गया और दोनों पानी में बह गये. डोभी थानाध्यक्ष कपिलदेव सिंह ने घटना की पुष्टि की है और कहा कि नदी के बहाव क्षेत्र के नजदीकी थाने को सूचित कर दिया गया है. सभी थाना प्रभारियों को बता दिया गया है कि जैसे ही पानी में कोई शव आदि मिलती है तुरंत सूचना देंगे.
गौरतलब है कि इस प्रकार की घटना नीलाजन नदी में पहली बार हुई है. इससे पहले कभी भी इस नदी में कोई भी व्यक्ति नहीं बहा है.

