पटना : गांधी मैदान थाने से करीब आधे किमी दूर पर स्थित एचडीएफसी बैंक से रुपये निकाल कर सालिमपुर अहरा स्थित घर जा रही महिला कविता सिन्हा से गुरुवार को दो बदमाशों ने 92 हजार रुपये छीन लिये. यह घटना एग्जीबिशन रोड में सालिमपुर अहरा मोड़ के पास हुई. महिला के शोर मचाने पर जब तक लोग पहुंचते बदमाश बाइक से फरार हो गये. पीड़ित महिला गांधी मैदान थाने पहुंची और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बैंक से रुपये निकाल घर जा रही महिला से 92 हजार लूटे
पटना : गांधी मैदान थाने से करीब आधे किमी दूर पर स्थित एचडीएफसी बैंक से रुपये निकाल कर सालिमपुर अहरा स्थित घर जा रही महिला कविता सिन्हा से गुरुवार को दो बदमाशों ने 92 हजार रुपये छीन लिये. यह घटना एग्जीबिशन रोड में सालिमपुर अहरा मोड़ के पास हुई. महिला के शोर मचाने पर जब […]
घर बनाने को निकाले थे रुपये : कविता ने बताया कि उनके घर के ऊपरी तल्ले पर रूम बनाने का काम चल रहा है. मजदूरों को रुपये देने के लिए उन्होंने बैंक से 92 हजार रुपये की निकासी की. रुपये निकाल कर वह सालिमपुर अहरा गली तक पहुंची थी कि बाइक सवार दो बदमाश आये और रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गये.
गांधी मैदान थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान पर दो अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement