पीरो : थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएसएस इंटर कॉलेज कैंपस के समीप आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर सुबह करीब नौ बजे तेज गति से जा रही यात्राियों से भरी एक सवारी जीप के पलट जाने से उसपर सवार एक महिला और स्थानीय उच्च विद्यालय के आदेशपाल समेत 14 लोग जख्मी हो गये.
घायलों में चार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें इलाज के लिए आरा रेफर किया गया, जबकि बाकी बचे लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है़ जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह पीरो से यात्राियों को लेकर उक्त सवारी जीप आरा के लिए निकली थी.
तेज गति के कारण इंटर कॉलेज के समीप पहुंचते ही वाहन अनियंत्रित हो गयी और सड़क पर से ही पलटते हुए चाट में जा गिरी. इस दौरान घटनास्थल के समीप खेतों में काम कर रहे लोग व पास में मौजूद एक लाइन होटल के कर्मियों ने दुर्घटनाग्रस्त जीप में फंसे लोगों को बाहर निकाला़.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुंच गयी और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इस घटना में धानपोखर निवासी शिवकांत तिवारी, जोखन कुमार, धनौती निवासी विमल कुमार, हरिला निवासी खुदादीन अंसारी, पीरो निवासी डिंपल देवी, कृष्णा उपाध्याय, अगिआंव बाजार निवासी अनिल कुमार, जमुआंव निवासी बिकू कुमार, पीरो उच्च विद्यालय के आदेशपाल लहराबाद निवासी भिखारी सिंह, हरपुर निवासी कलामुदीन, नगरी निवासी चंदन कुमार, भागलपुर (पीरो) निवासी सलाउदीन हजाम, कोथुआ निवासी आलोक कुमार और मोपती निवासी राजकुमार घायल हुए हैं.
इनमें से विमल कुमार और अनिल कुमार सहित चार लोगों की हालत नाजुक होने के कारण आरा रेफर किया गया.
एंबुलेंस नहीं होने से परेशानी
अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजकीय अस्पताल में एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने से घायलों को रेफर करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क दुर्घटना में घायलों के परिजन आनन-फानन में प्राइवेट वाहनों की व्यवस्था कर घायलों को आरा ले गय़े हादसे की खबर सुन अस्पताल पहुंचे बीडीओ रामजी पासवान ने भी घायलों का इलाज अपनी देखरेख में कराया़.
बीडीओ ने कहा कि एंबुलेंस के अभाव में यहां आनेवाले मरीजों को काफी परेशानी हो रही है़ इस अस्पताल में इलाज के लिए पीरो प्रखंड के अलावा तरारी और चरपोखरी प्रखंडों से भी काफी लोग आते हैं. ऐसे में इस अस्पताल में एंबुलेंस का होना बहुत जरूरी है़ उन्होंने भोजपुर डीएम को फैक्स भेज कर पीरो अस्पताल में तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कराये जाने का अनुरोध किया़.