19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिल्डर की दूसरी पत्नी को खोज रही पुलिस, फोन बंद

पटना : पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के 90 फिट में बुधवार की सुबह हुए डॉक्टर अविनाश कुमार के चालक प्रसन्नजीत उर्फ प्रवीण कुमार की हत्या मामले में पूछताछ के लिए पुलिस बिल्डर की दूसरी पत्नी को खोज रही है. फिलहाल वह ट्रेसलेस है. उसका मोबाइल नंबर पुलिस ने प्रवीण के मोबाइल फोन से जान लिया […]

पटना : पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के 90 फिट में बुधवार की सुबह हुए डॉक्टर अविनाश कुमार के चालक प्रसन्नजीत उर्फ प्रवीण कुमार की हत्या मामले में पूछताछ के लिए पुलिस बिल्डर की दूसरी पत्नी को खोज रही है. फिलहाल वह ट्रेसलेस है. उसका मोबाइल नंबर पुलिस ने प्रवीण के मोबाइल फोन से जान लिया है.

लेकिन वह स्विच ऑफ है. इस बात की भी जांच की जा रही है कि बिल्डर की पत्नी ने ही फोन कर प्रवीण को बुलाया या किसी और ने ? इसके लिए मोबाइल नंबर के मालिक के नाम की जानकारी ली जा रही है.
प्रवीण के परिजनों को केवल
इतनी ही जानकारी है कि बिल्डर की पत्नी का घर मलाही पकड़ी व नालंदा में है. बुधवार की सुबह प्रवीण केवल अपनी पत्नी मोनी देवी को यह बता कर घर से निकला था कि उसे बिल्डर की पत्नी ने अपनी मां को छोड़ने के लिए बुलाया है.
सूत्रों के अनुसार इस पूरे मामले में किसी महिला से अवैध संबंधों का अंदेशा जताया जा रहा है. इसके साथ ही यह भी स्पष्ट है कि पूर्व नियोजित साजिश के तहत प्रवीण को घर से बुलाया गया और फिर हत्या कर दी गयी. इधर, शव का पोस्टमार्टम होने के बाद यह खुलासा हुआ है कि नाइन एमएम पिस्टल से चालक को गोली मारी गयी थी.
बिल्डर की पत्नी के घर पर करता था काम
प्रवीण कुमार डॉक्टर की गाड़ी चलाने के पहले बिल्डर की दूसरी पत्नी की गाड़ी चलाता था. इसके बाद ऐसा कुछ हुआ जिसके बाद उसने वहां नौकरी छोड़ दी. लेकिन फिर भी प्रवीण वहां से जुड़े हुए थे. जिसके कारण किसी काम पर फोन कर बुलाया जाता था और प्रवीण वहां जाते थे. पत्रकार नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल इस मामले में जांच जारी है. जिस मोबाइल नंबर से प्रवीण को फोन आया था, वह फिलहाल स्विच ऑफ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें