मोकामा : पटना-कोलकाता एक्सप्रेस की जनरल बोगी में बदमाशों ने यात्रियों से लूटपाट की. यह घटना गुरुवार शाम सात बजे बाढ़ और मोकामा स्टेशन के बीच घटी. लुटेरे कई यात्रियों का मोबाइल, हजारों रुपये नकद व जेवर लेकर फरार हो गये. मोकामा स्टेशन पर यात्रियों ने घटना की एफआइआर दर्ज करायी. इस दौरान मोकामा में ट्रेन तकरीबन आधे घंटे तक रुकी रही.
कई यात्री रेल पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे थे. इसको लेकर थोड़ी देर तक मोकामा स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल भी बना रहा. पुलिस ने यात्रियों को समझा बुझा कर ट्रेन को गंतव्य स्थान के लिए रवाना करवाया. जमुई जाने के लिए ट्रेन में सफर कर रहा यात्री सुशील कुमार ने बताया कि बाढ़ स्टेशन पर यात्रियों की वेश में सात बदमाश ट्रेन में सवार हुए.
वहीं शहरी हाॅल्ट के बाद यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी. विरोध करने पर दो-तीन यात्रियों को पीटा गया. इससे अन्य यात्री चुप्पी साधने में ही भलाई समझी. बेखौफ अपराधी लगातार दो स्टेशनों तक लूटपाट करते रहे. कन्हायपुर हॉल्ट स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर आराम से चलते बने. यात्रियों का कहना था जनरल बोगी में गश्ती दल के जवान मौजूद नहीं थे.
इसका फायदा उठाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि ट्रेन की सुरक्षा में होमगार्ड के दो जवान मौजूद थे. वह स्लीपर बोगी में गश्त कर रहे थे. बदमाशों ने पुलिस की गतिविधि भांप कर वारदात को अंजाम दिया. इस घटना के बाद आरपीएफ व जीआरपी संयुक्त रूप से अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी में जुटी है.