गया : शहर के वार्ड नंबर 46 के गोपी बिगहा गांव में सोमवार की रात ऑर्केस्ट्रा के दौरान अंधाधुंध फायरिंग की गयी, जिसमें गोली लगने से गोपी बिगहा के आठवीं कक्षा के छात्र को गोली लग गयी और उसकी मौत हो गयी. मृतक चनारिक यादव का 12 वर्षीय बेटा प्रेम राज है.
Advertisement
ऑर्केस्ट्रा में अंधाधुंध फायरिंग गोेली लगने से बच्चे की मौत
गया : शहर के वार्ड नंबर 46 के गोपी बिगहा गांव में सोमवार की रात ऑर्केस्ट्रा के दौरान अंधाधुंध फायरिंग की गयी, जिसमें गोली लगने से गोपी बिगहा के आठवीं कक्षा के छात्र को गोली लग गयी और उसकी मौत हो गयी. मृतक चनारिक यादव का 12 वर्षीय बेटा प्रेम राज है. मेडिकल थानाध्यक्ष फहीम […]
मेडिकल थानाध्यक्ष फहीम आजाद ने बताया कि घटनास्थल से कई खोखे, विदेशी शराब की बोतलें व आरोपित रवि यादव के घर से राइफल जब्त की गयी है. इसके साथ ही घटनास्थल के पास से कई बाइकें, कार व ऑटो भी जब्त किये गये हैं. लोगों ने बताया है कि आरोपित इन गाड़ियों का इस्तेमाल शराब ढोने में करते थे. मृतक के परिजन के बयान पर केस दर्ज किया गया है.
शराब की बोतलें, कारतूस व असलहा जब्त
सूचना पर देर रात पहुंची मेडिकल थाने की पुलिस ने प्रोग्राम स्थल से कई खोखे व असलहे के साथ विदेशी शराब की कई बोतलें बरामद की. पुलिस ने घटनास्थल से एक कार, ऑटो व कई बाइकें भी जब्त की हैं. आशंका व्यक्त की जा रही है कि शराब ढोने का काम इन्हीं गाड़ियों से किया जाता था. ऑटो के ऊपर भी खून लगे दिखे. आक्रोशित लोगों ने शराब धंधेबाजों की दो गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement