बेतिया : एसबीआई के मुख्य शाखा से टेंट हाउस, बिजली सामान तथा पत्ता प्लेट के व्यवसाय के नाम पर लोन लेकर 24 लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में तीन व्यवसायियों पर एफआईआर दर्ज करायी गयी है.
बैंक के मुख्य प्रबंधक चितरंजन कुमार ने बताया कि नगर थाने में मनुआपुल थाना के मेहदियाबारी छावनी निवासी मनीर अंसारी, मझरिया गांव के मो. अरफान तथा मनुआपुल केरायधुरवा निवासी मो. अबरेज के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी है. उन्होंने कहा कि मो. अरफान ने टेंट हाउस के नाम पर 9 लाख 50 हजार का लोन लिया था. वहीं मनीर अंसारी ने समीर इलेक्ट्रीक्लस के नाम पर पांच लाख तथामो. अबरेजने 9 लाख 50 हजार का लोन पत्ता प्लेट के व्यवसाय के लिए लिया था, लेकिन ऋण के शर्तो के विपरित तीनों व्यवसायियों ने खरीदे गए माल को बैंक के बिना आदेश के बेच दिया तथा दुकान कोबंद कर दिया. बैंक के ऋण की किस्त अदा नहीं की गयी. जानबुझकर बकाया राशि का भुगतान नहीं करने के मामले में उन्हें नोटिस दिया गया, लेकिन तीनों ने पैसा भुगताननहीं किया.