27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरवालों को कमरे में बंद कर चोरों ने खंगाला पूरा घर

बिहटा : थाना क्षेत्र के मीठापुर गांव में चोर घरवालों को कमरे में बंद कर 80 हजार रुपये व सामान से भरा बॉक्स व सोने-चांदी के गहने लेकर भाग गये. पुलिस ने गांव के बाहर धान के खेत से टूटा हुआ बॉक्स बरामद किया है. सोमवार को गृहस्वामी मीठापुर निवासी प्रकाश शर्मा उर्फ मणि सिंह […]

बिहटा : थाना क्षेत्र के मीठापुर गांव में चोर घरवालों को कमरे में बंद कर 80 हजार रुपये व सामान से भरा बॉक्स व सोने-चांदी के गहने लेकर भाग गये. पुलिस ने गांव के बाहर धान के खेत से टूटा हुआ बॉक्स बरामद किया है. सोमवार को गृहस्वामी मीठापुर निवासी प्रकाश शर्मा उर्फ मणि सिंह व उनके पट्टीदार चंद्रभान सिंह ने बिहटा थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है. गृहस्वामी प्रकाश शर्मा ने पुलिस को बताया कि बीती रात वह परिवार के साथ सो रहे थे.

रात्रि करीब एक बजे नींद खुली तो देखा कि कमरा बाहर से बंद है. चिल्लाने पर पड़ोसी ने आकर कमरा खोला तो देखा कि बगल के कमरे में रखी अलमारी का डोर खुला हुआ था. चोर सोने की चेन, झुमका, अंगूठी व चांदी के पायल ले गये.
चोर उसी घर में रहने वाले मेरे पट्टीदार चंद्रभान सिंह के कमरे से भी 80 हजार रुपये व सामान से भरा बॉक्सा ले गये हैं. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गृहस्वामी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ताला तोड़ नकदी और पांच लाख के जेवरात उड़ाये
मसौढ़ी : थाना के श्रीनगर मोहल्ला निवासी कुंदन कुमार के बंद घर के ताले को तोड़कर बदमाशों ने नकदी समेत पांच लाख रुपये के आभूषण को गायब कर दिये . इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है . कुंदन ने बताया कि 6 अक्तूबर को दशहरे को लेकर पूरा परिवार धनरूआ के नीमडा पाली स्थित अपने पैतृक घर चले गये थे. इसी बीच चोर घर के पिछवाड़े की चहारदीवारी फांदकर घर में घुस आये.
एक कमरे में रखी अलमारी को तोड़ उसमे रखे पांच हजार रुपये समेत पांच लाख का आभूषण व पीतल का बरतन लेकर फरार हो गये .इसकी जानकारी मंगलवार की सुबह उस वक्त हुई जब अपने घर से श्रीनगर स्थित अपने मकान पर पहुंचे .पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें