दरभंगा : मब्बी ओपी क्षेत्र से पुलिस की टेक्निकल सेल की टीम ने चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अपराधकर्मी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. एक चारपहिया वाहन व एक बाइक भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. हालांकि इस संबंध में कुछ भी बताने से पुलिस परहेज कर रही है.
सूत्रों के अनुसार मब्बी ओपी स्थित एक होटल में चार लोग बैठे थे. इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति भी बाइक से आया. सभी होटल में बैठकर कथित रुप से अपराध की योजना बना रहे थे. इसी दौरान टेक्निकल सेल की टीम भी वहां पहुंच गई. पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक भाग निकला. सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किये लोग बाइक लूट गैंग के सदस्य हैं.