मुजफ्फरपुर : डीएम आवास के पास बुधवार की देर शाम महिला से चेन छीनकर भाग रहे कोढ़ा गिरोह के एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद उसे सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
भीड़ की पिटाई में वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया. सूचना पर नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसकी पहचान बेगूसराय जिले के तेतरी गांव निवासी पीयूष कुमार सोनी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपित को सदर अस्पताल में इलाज कराया. पुलिस आरोपित से उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही थी.