22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक लूट में शामिल चार लुटेरे धराये, तीन लाख बरामद

मुजफ्फरपुर : भिखनपुरा एसबीआइ से 6. 12 लाख रुपये लूटकांड का खुलासा 12 घंटे के अंदर जिला पुलिस ने कर दी है. एसएसपी मनाेज कुमार के नेतृत्व में गठित एसआइटी ने मुजफ्फरपुर व मोतिहारी में छापेमारी करके लूटकांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लूटी गयी राशि में से […]

मुजफ्फरपुर : भिखनपुरा एसबीआइ से 6. 12 लाख रुपये लूटकांड का खुलासा 12 घंटे के अंदर जिला पुलिस ने कर दी है. एसएसपी मनाेज कुमार के नेतृत्व में गठित एसआइटी ने मुजफ्फरपुर व मोतिहारी में छापेमारी करके लूटकांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

उनके पास से लूटी गयी राशि में से करीब तीन लाख नकदी, बैंक से संबंधित कागजात, घटना में प्रयुक्त मोबाइल व बैंक से लूटे गये मोबाइल, तीन हथियार, तीन मैगजीन, कारतूस, दो बाइक व अन्य समान बरामद किया गया है.
अपराधियों की पहचान मोतिहारी जिले के पताही निवासी सुमंत कुमार, रमगढ़वा निवासी हिमांशु कुमार, सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा निवासी अनुज उर्फ बिट्टू कुमार व काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मझौलिया निवासी सोनू कुमार के रूप में किया गया है. चारों की निशानदेही पर एसआइटी व एसटीएफ की टीम लूटकांड में शामिल दो और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
बताया जाता है कि सुमंत व हिमांशु सदर थाना क्षेत्र में ही किराये पर मकान लेकर जिले में लूट व छिनतई की वारदात को अंजाम दे रहे थे. सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान अनुज उर्फ बिट्टू को हाफ पैंट में लंगराते हुए देखा गया था. खबड़ा के एक स्थानीय ग्राहक ने फुटेज के आधार पर उसकी पहचान की थी. इसके बाद विशेष टीम ने उसके घर पर छोपमारी करके उसको दबोच लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें