11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में घुस प्राचार्य से मारपीट, रजिस्टर फाड़ा

मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड के पैमार घाट गांव स्थित नवसृजित मध्य विद्यालय के प्राचार्य के साथ गांव का ही एक युवक बीते शुक्रवार को विद्यालय में जाकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और विद्यालय का रजिस्टर समेत अन्य कागजात फाड़ दिया. आरोप है कि जब उसे ऐसा करने से प्राचार्य ने रोका तो प्राचार्य को […]

मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड के पैमार घाट गांव स्थित नवसृजित मध्य विद्यालय के प्राचार्य के साथ गांव का ही एक युवक बीते शुक्रवार को विद्यालय में जाकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और विद्यालय का रजिस्टर समेत अन्य कागजात फाड़ दिया. आरोप है कि जब उसे ऐसा करने से प्राचार्य ने रोका तो प्राचार्य को उसने जान से मारने की धमकी दी.

शनिवार को प्राचार्य सुनील राम ने गांव के अर्जुन चौहान के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए अर्जुन चौहान को शनिवार की शाम पुनपुन बाजार से गिरफ्तार कर लिया. पुनपुन नदी के तट पर बसा है पैमार गांव. पैमार गांव स्थित नवसृजित मध्य विद्यालय भी नदी के तट पर है.
आरोपित अर्जुन चौहान का आरोप है कि विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक बच्चों पर ध्यान नहीं देते और बच्चे अक्सर स्कूल से भाग नदी किनारे खेलते रहते हैं. इससे बच्चों का नदी में डूबने की आशंका हमेशा बनी रहती है. इसी बात को लेकर जब वह प्राचार्य से कहने गये तो उन्होंने उसे डाट फटकार कर भगा दिया.
प्राचार्य सुनील कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि शुक्रवार को जब विद्यालय में बच्चों को पढ़ा रहे थे. उसी वक्त अर्जुन चौहान विद्यालय में पहुंच पहले टेबल पर रखा बच्चों के परीक्षा का प्रश्नपत्र फाड़ दिया. साथ ही उसने छात्रों व शिक्षक की उपस्थिति पंजी को भी फाड़ दिया. इस दौरान उसने प्राचार्य के साथ गाली-गलौज व मारपीट भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें