औरंगाबाद : पुलिस ने लूट के दो मामलों का खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से लूट के एक लाख रुपये, एक कट्टा, भैंस के चार बच्चे, मोबाइल फोन, लूटा गया पिकअप वाहन, हॉकी स्टिक आदि बरामद किये गये हैं. इसकी जानकारी एसपी एसपी दीपक वर्णवाल ने मंगलवार को दी. उन्होंने बताया कि पिछले सात अगस्त की रात रिसियप थाना क्षेत्र के दोमुहान के समीप से मवेशी लदे एक पिकअप वैन को अपराधियों ने लूट लिया था.
BREAKING NEWS
औरंगाबाद में चार अपराधी गिरफ्तार, एक लाख रुपये बरामद
औरंगाबाद : पुलिस ने लूट के दो मामलों का खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से लूट के एक लाख रुपये, एक कट्टा, भैंस के चार बच्चे, मोबाइल फोन, लूटा गया पिकअप वाहन, हॉकी स्टिक आदि बरामद किये गये हैं. इसकी जानकारी एसपी एसपी दीपक वर्णवाल ने मंगलवार […]
पशु व्यवसायी को गोली मार कर एक लाख 58 हजार रुपये लूट लिये थे. इसके बाद रोहतास जिले के नासरीगंज थाना अंतर्गत बसडीहा गांव निवासी शेषनाथ सिंह उर्फ लालू सिंह, औरंगाबाद के फेसर थाने के चतरा गांव निवासी उमेश कुमार व बारुण थाने के हबसपुर निवासी मोती कुमार को गिरफ्तार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement