बेतिया : भूमि विवाद को लेकर हुए मारपीट में महिला सहित दो लोग घायल हो गये. घटना मुफस्सिल थाना के सनसरैया गांव की है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सनसरैया निवासी रामप्रवेश महतो की पत्नी उषा देवी ने अपने पड़ोसी राजेंद्र महतो, ननकू महतो, रामू महतो, योगेंद्र महतो, नागेंद्र महतो, आशा देवी, टुनटुन महतो तथा रामू कुमार ने ब्रह्मदेव महतो, हरदेव महतो, रामभजन महतो, उषा देवी, प्रकाश महतो, सविता देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
प्राथमिकी के बाद मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उषा ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि वह अपने घर पर खाना बना रही थी. इसी दौरान पूर्व के भूमि विवाद को लेकर आरोपी आए और गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर लोहे के रॉड से मारकर जख्मी कर दिया. जबकि रामू ने पुलिस से बताया है कि वह अपने बड़े भाई नीपु कुमार के साथ दरवाजे पर खड़ा था. इसी दौरान आरोपी आए और उसे जान मारने की धमकी देने लगे. इसके बाद लोहे के रड और लाठी फट्टा से हमला कर उसे घायल कर दिया. लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.