दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के लोहिया चौक पर एक महिला परिजनों के साथ टेंपों पर बैठ रही थी, इसी बीच कई साथियों के साथ पहुंचे देवर ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इससे कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलते ही लहेरियासराय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मारपीट कर रहे तीन युवक को धर दबोचा.
Advertisement
बीच सड़क पर महिला को देवर ने पीटा, तीन गिरफ्तार
दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के लोहिया चौक पर एक महिला परिजनों के साथ टेंपों पर बैठ रही थी, इसी बीच कई साथियों के साथ पहुंचे देवर ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इससे कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलते ही लहेरियासराय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मारपीट कर […]
महिला को बेहोशी की हालत में थाना पर लाया गया. थानाध्यक्ष आरके शर्मा ने बताया कि मामले में फिलहाल तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसमें महिला का देवर अजय कुमार साह, नाका पांच निवासी अब्दुल वहाब का पुत्र मो. मुजाहिद एवं मो. मोहिउद्दीन का पुत्र मो. असलम शामिल है. बताया जाता है कि केवटी थाना क्षेत्र के गठुली गांव निवासी बैजनाथ बेदी की पुत्री पूनम देवी का पति दिलीप कुमार साह के साथ दो वर्षों से विवाद चल रहा था. शुक्रवार को महिला विशेष प्रकोष्ठ में समझौता हो गया.
समझौता होने के बाद बैजनाथ बेदी पुत्री पूनम देवी एवं साथ आयी दो-तीन महिला के साथ लोहिया चौक पर टेंपो में चढ़ रही थी. इसी बीच बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर छिपलिया गांव निवासी गंगा साह के पुत्र अभिमन्यु साह एवं अजय कुमार साह सहित चार-पांच व्यक्ति पूनम देवी के साथ मारपीट शुरू कर दी.
पूनम ने बताया कि उसकी शादी 17 वर्ष पूर्व बाजितपुर छिपलिया गांव निवासी गंगा साह के पुत्र दिलीप कुमार साह से हुई थी. परिवारिक विवाद के चलते दो वर्षों से वह मायके में रह रही थी. आज समझौता हो गया. इसके बाद वह मायके जा रही थी. इसी बीच देवर व उसके सहयोगी मारपीट करने लगा. बतायी कि पति से कोई शिकायत नहीं है. देवर द्वारा पूर्व में भी मारपीट की घटना की जा चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement