नौबतपुर : बिक्रम-सोन नहर मार्ग पर नौबतपुर लख स्थित सांईं साधना मंदिर स्कूल के सामने से पुलिस ने गुरुवार की देर रात लगभग 35 वर्षीय युवक का शव क्षत- विक्षिप्त हालत में बरामद किया. शुक्रवार की सुबह मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के नरायणपुर मुसहरी निवासी फालतू मांझी के पुत्र भगवान मांझी के रूप में की गयी. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.
BREAKING NEWS
युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका
नौबतपुर : बिक्रम-सोन नहर मार्ग पर नौबतपुर लख स्थित सांईं साधना मंदिर स्कूल के सामने से पुलिस ने गुरुवार की देर रात लगभग 35 वर्षीय युवक का शव क्षत- विक्षिप्त हालत में बरामद किया. शुक्रवार की सुबह मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के नरायणपुर मुसहरी निवासी फालतू मांझी के पुत्र भगवान मांझी के रूप […]
इस घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम भगवान मांझी पितवास गांव से अपने साले के बेटे की बरात फुलवारी के छेदी टोला गया था. जहां से वह देर रात टेंपो से घर लौट रहा था, लेकिन गांव से पहले उसकी मौत सड़क दुर्घटना में कैसे हुई लोगों को पच नहीं रहा है.
मृतक की पत्नी का कहना है कि अगर टेंपो पर से गिर कर उसकी मौत हो गयी, तो टेंपो पर सवार अन्य लोगों को तो सूचना देनी चाहिए थी. इस मामले में अब तक न तो टेंपो का पता चल पाया है और न ही उस पर सवार अन्य लोगों व चालक का. परिजन इसे हत्या का मामला मान रहे हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement