खुटौना :ललमनियां थाना क्षेत्र के बेलहा गांव में मंगलवार की रात देवनारायण यादव ने अपनी 35 वर्षीया पत्नी गुलाब देवी की कुदाल से काट कर हत्या कर दी. महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची ललमनियां थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून लगी कुदाल अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोप है कि हत्या की इस वारदात को अंजाम देने में देवनारायण यादव के भाई रामू यादव ने भी उसकी मदद की.
पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीणों
में से कोई भी आरोपित के खिलाफ मुंह खोलने को तैयार नहीं हुआ. खुटौना थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल के साथ ललमनियां थानाध्यक्ष नंद किशोर सहनी ने भी गांव वालों से पूछताछ की. मिली जानकारी अनुसार, मृतका के साथ उसका पति देवनारायण यादव व देवर रामू यादव अक्सर मारपीट व प्रताड़ित किया करते थे. मृतका के मायके नेपाल के सिरहा नरगी से आये पिता रामविलास यादव बेटी की हत्या से बदहवास दिखे. वे कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थे. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.