पटना : नालंदा जिले के परवलपुर स्थित मायके में ससुराल वालों की पिटाई से घायल 24 साल की ऋचा सिंह की मौत हो गयी. फोर्ड अस्पताल में इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेजा है.
Advertisement
सोने की चेन व 50 हजार के लिए विवाहिता को पीटा, मौत
पटना : नालंदा जिले के परवलपुर स्थित मायके में ससुराल वालों की पिटाई से घायल 24 साल की ऋचा सिंह की मौत हो गयी. फोर्ड अस्पताल में इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेजा है. मायके वालों की तहरीर पर ससुराल वालों में मृतिका के […]
मायके वालों की तहरीर पर ससुराल वालों में मृतिका के पति प्रशांत सिंह, ससुर अजय सिंह, मां उषा देवी, देवर अमन सिंह व देवर की पत्नी डिंपल सिंह के खिलाफ शहर के रामकृष्णा नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.
50 हजार रुपये व सोने की चेन के लिए करते थे प्रताड़ित : विवाहित के पिता सुधीर सिंह ने बताया कि वह गया जिले के रहने वाले हैं. नालंदा जिले के प्रशांत सिंह से 23 अप्रैल 2016 बेटी ऋचा सिंह की शादी किये थे. प्रशांत पटना में ही आउट साेर्सिंग कंपनी में 20 हजार रुपये महीने पर काम करता है.
पुलिस थाने में आरोप लगाते हुए पीड़ित पिता सुधीर ने कहा कि शादी के बाद से दहेज के लिए ससुराल वाले बेटी को प्रताड़ित करते थे. 50 हजार रुपये व दो भर की सोने की चेन के लिए लगातार बेटी से डिमांड कर रहे थे. गरीबी हालत देखते हुए बेटी ने मुझे दहेज देने से मना कर दिया. नतीजा बेटी के साथ मारपीट करते थे.
मारपीट के बाद खुद ससुराल वाले पांच मई को शहर के फोर्ड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जब उनको जानकारी हुई की अब ऋचा नहीं बच पायेगी तो वह फरार हो गये. ऋचा की मौत 10 मई को सुबह 10:20 पर हो गयी. ऋचा की छह महीने की एक बेटी है, मां की मौत के बाद बच्ची का रोते-रोते बुरा हाल हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement