नानपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीया युवती का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत युवती के पिता ने गुरुवार की शाम थाने में लिखित आवेदन देकर मझौर गांव के मुकेश कुमार, मो निजाम, राकेश कुमार, अरूण कुमार शर्मा समेत चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है.
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि बीते एक मई 2019 को मुकेश कुमार व मो निजाम ने घातक हथियार का भय दिखाकर अपहरण कर लिया. काफी खोजबीन करने पर ग्रामीणों के द्वारा जानकारी मिली तब मुकेश के घर पर जाकर उनके परिजनों से पुत्री को वापस कर देने की मिन्नत की. इस पर मुकेश के पिता अरूण कुमार शर्मा व भाई राकेश कुमार गाली देते हुए कहने लगा की तुम्हारे लड़की का अपहरण हमारे पुत्र मुकेश ने किया है.