धनबाद के व्यवसायी समेत तीन तस्करों को दबोचा
पिकअप जब्त, चालक सहित आधा दर्जन पर कांड अंकित
हायाघाट : एपीएम थाना की पुलिस ने दो मई को बलहा गांव से 62 कार्टन में रखी 1488 बोतल विदेशी शराब के साथ धनबाद के एक व्यवसायी समेत तीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष जजा अली ने बताया कि बलहा गांव में छापेमारी कर पिकअप वैन से 37 कार्टन में रखी 888 बोतल व बलहा निवासी जयकांत यादव के भूस्कार से 25 कार्टन में रखी 375 एमएल की छह सौ बोलत विदेशी शराब बरामद की गयी. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं मालवाहक पिकअप को जब्त कर थाना ले आया गया है.
इस संबंध में तस्कर धनबाद जिला के झरिया थाना क्षेत्र के झरिया निवासी शेख मोहम्मद के पुत्र ताहिर शेख, एपीएम थाना क्षेत्र के बलहा निवासी जयकांत यादव व बसहा निवासी देव कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में थाना में ताहिर शेख, जयकांत यादव, देव कुमार चौधरी तथा पिकअप के ड्राइवर सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.