10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंधन बैंक प्रबंधक से लूटपाट करने वाले चार लुटेरे गिरफ्तार

दानापुर/ मनेर : मनेर बंधन बैंक के प्रबंधक से हुई लूटकांड का खुलासा किया गया. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मनेर में बंधन बैंक के प्रबंधक से हुए लूट मामले में पुलिस ने घटना में शामिल चार लुटेरों को धर दबोचा. पुलिस ने उनके पास से लूटी गयी राशि के साथ एक देशी पिस्तौल, […]

दानापुर/ मनेर : मनेर बंधन बैंक के प्रबंधक से हुई लूटकांड का खुलासा किया गया. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मनेर में बंधन बैंक के प्रबंधक से हुए लूट मामले में पुलिस ने घटना में शामिल चार लुटेरों को धर दबोचा.

पुलिस ने उनके पास से लूटी गयी राशि के साथ एक देशी पिस्तौल, बैग, स्वेप मशीन व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की. लूटकांड का खुलासा करते हुए सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव कुमार ने बताया कि गुरुवार को मनेर में करीब ढाई बजे बंधन बैंक के प्रबंधक रवि रंजन कुमार से बाइक सवार लुटेरों ने पिस्तौल का भय दिखाकर रुपयों भरा बैग लूट लिया .
घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी अशोक मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की गयी. उन्होंने बताया कि इसमें चार लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये लुटेरे विकास कुमार , संजय कुमार, टुनटुन कुमार व सोनू कुमार मनेर के रतनटोला के रहने वाले हैं.
इनके पास से घटना में इस्तेमाल की गयी बाइक के साथ लूटी गई राशि, बैग, स्वेप मशीन, कैलकुलेटर , रजिस्ट्रर व एक देसी पिस्तौल बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार विकास, संजय , सोनू व टुनटुन से पूछताछ की जा रही है. मालूम हो कि गुरुवार को करीब ढाई बजे बंधन बैंक के प्रबंधक रवि रंजन कुमार मनेर इलाके से कलेक्शन कर लौट रहे थे.
इसी दौरान एक बाइक पर सवार चार लोगों उनसे लिफ्ट मांगा. इस पर बैंक प्रबंधक ने लिफ्ट दे दी. चार में से एक उनकी बाइक पर बैठ गया. कुछ दूर जाने पर लूटेरे ने हथियार दिखाकर प्रबंधक से बैग लूट ली, जिसमें 17,490 रुपये व सामान थे. इस संबंध में बैंक प्रबंधक रवि रंजन ने मनेर थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें