बेतिया : विवादित जमीन पर कतिपय तत्वों द्वारा कब्जा करने के विरोध करने में आरोपियों ने चनपटिया निवासी राजा प्रसाद स्वर्णकार को पीट दिया है. मामला चनपटिया थाना क्षेत्र के पुरैना गोसाई टोला का है. इस मामले में पति को बचाने गए राजा की पत्नी के साथ भी बदसलूकी की गई है. मामले में राजा ने पोखरिया पांडेय टोला निवासी निलेशमणि मिश्र, मुकुंदमणि मिश्र, प्रद्योतमणि मिश्र, ऋतुराज मिश्र, कालीशंकर मिश्र, आर्यभट्ट मिश्र व अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस को दिए आवेदन में राजा ने बताया है कि वह अपनी पत्नी के साथ पुरैना बाजार में गया था. इसी दौरान उसे पता चला कि उसके भूखंड पर लगे गन्ने के फसल में आरोपी पंपसेट से पटवन रहे हैं. पूछताछ करने पर आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगे. वें सभी हरवे हथियार से लैश थे. उनसे बचाने उसकी पत्नी आई तो उसके साथ भी बदसलूकी की गई. आरोपियों ने पांच लाख रुपये रंगदारी की भी मांग की.