बेतिया : जमीन बेचने के नाम पर 16 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है. मामले में पूर्वी बानुछापर के मुकेश कुमार यादव ने मझौलिया के परसा निवासी एक महिला समेत उसके पति व पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है.
नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि मुकेश कुमार की शिकायत पर परसा मझौलिया निवासी बीबी अख्तरी बेगम, उनके पति शेख जलील तथा पुत्र नशीर आलम के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है. एफआईआर में मुकेश ने बताया है कि बीबी अख्तरी बेगम ने गंज नं. 1 में स्थित अपने मकान व जमीन को दिखाकर उनसे जमीन बेचवाने की बात की.
अख्तरी बेगम ने पॉवर ऑफ एटर्नी बना दी. उसके बाद मुकेश ने एक ग्राहक आजाद आलम से मकान की बात 32 लाख रूपए में की. 16 लाख रूपया बीबी अख्तरी बेगम को दिलवा दिया. उसके बाद वें लोग मकान व जमीन की नापी करवाने पहुंचे तो अख्तरी बेगम व उनके परिजनों ने विरोध शुरू कर दिया. बाद में पैसा लौटाने से भी इनकार कर गए और जमीन को दूसरे के हाथों बेच दिया.