बेतिया : झूठे केस में गवाही देने से इनकार करने पर एक बहू की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में पुरानी गुदरी निवासी धनु साह की पत्नी आरती देवी ने अपने पति, सास भीखू देवी, ससुर प्रेम साह, सुबराज साह, साहेब साह के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
पुलिस को दिए बयान में आरती ने बताया है कि वह अपने घर के दरवाजा पर बैठी थी. इसी दौरान आरोपी आई और झूठे केस में गवाही देने की बात करने लगे. इनकार करने पर सभी मारपीट करने लगे. गलत नीयत से उसके कपड़े फाड़ दिया. पेटी तोड़कर 48 सौ रुपये निकाल लिए.