पटना : कोतवाली पुलिस ने आयकर गोलंबर पर एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर दूसरे के खाता से पैसा निकालने वाले गिरोह के दो शातिर अजीत कुमार उर्फ नंद कुमार (वजीरगंज, गया) व विद्याभूषण उर्फ हनी (लखीसराय) को गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
एटीएम कार्ड क्लोनिंग करने वाले दो गिरफ्तार
पटना : कोतवाली पुलिस ने आयकर गोलंबर पर एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर दूसरे के खाता से पैसा निकालने वाले गिरोह के दो शातिर अजीत कुमार उर्फ नंद कुमार (वजीरगंज, गया) व विद्याभूषण उर्फ हनी (लखीसराय) को गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों के पास से एक बाइक व दो मोबाइल फोन बरामद किया गया […]
इन लोगों के पास से एक बाइक व दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. जांच के क्रम में जालसाजों के मोबाइल फोन के गैलेरी में कई एटीएम कार्ड के स्क्रीन शॉट पाये गये और इससे ही दोनों के रहस्य खुल गये.
हालांकि मास्टरमाइंड फरार होने में सफल रहा. पुलिस को उन दोनों ने मास्टरमाइंड के नाम की जानकारी दी है. मास्टरमाइंड भी गया के वजीरगंज का रहने वाला है.
दोनों ही जालसाज पटना के बोरिंग रोड के विवेकानंद मार्ग में किराये का कमरा लेकर रह रहे थे अौर अपने आप को छात्र बताते थे. बताया जाता है कि ये दोनों आयकर गोलंबर पर वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गये और वाहन के कागजात उपलब्ध नहीं करा पाये.
इसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. पीरबहोर पुलिस ने भी एक अप्रैल को सब्जीबाग इलाके से एक निजी चैनल के कैमरामैन व गिरोह के सदस्य जावेद को गिरफ्तार किया था. सरगना मो जावेद निकल भागने में सफल रहा था. ये दोनों भी गया जिले के रहने वाले थे.
ये दोनों मोबाइल फोन से किसी भी व्यक्ति के एटीएम से पैसा निकालने के दौरान चोरी-छुपे वीडियो बनाते थे और उसे मास्टरमाइंड को सौंप देते थे.
वीडियो में यह स्पष्ट हो जाता था कि एटीएम का पिन कोड क्या है और इसके साथ ही 16 अंक भी आसानी से दिख जाता था. इसके बाद क्लोनिंग मशीन की मदद से एटीएम कार्ड बना कर पैसा निकाल लिया जाता था.
गया का फतेहपुर व वजीरगंज है जालसाजों का केंद्र
गया का फतेहपुर व वजीरगंज का इलाका पूरे देश में एटीएम कार्ड जालसाजों के केंद्र के रूप में चर्चित है. यहां के जालसाज कई बार पकड़े जा चुके हैं, लेकिन मास्टरमाइंड नहीं पकड़ा गया है.
खास बात यह है कि ये जालसाज देश के कोने-काने में सक्रिय हैं और लगातार घटना को अंजाम देकर पुलिस के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. फतेहपुर प्रखंड में एटीएम जालसाजी को लेकर ट्रेनिंग भी दी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement