दलसिंहसराय : थाना के केवटा कोठी पुल के पास पिस्टल के बल पर सोमवार को छीनी गयी बाइक के साथ अपराधी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही मंगलवार को धर दबोचा. उसे थाने लाकर पुलिस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस ने बाइक के साथ अपराधी को दलसिंहसराय के घाट नवादा के पास से दबोच पाने में कामयाब हुई. एएसआई राकेश दुबे ने उसे थाने लाते हुए बताया कि धराया युवक बाइक छिनतई गिरोह का सदस्य है जो वैशाली जिले के जंदाहा थाने के नारी गांव के रामानंद झा का पुत्र ओम प्रकाश झा है. जिसका ससुराल दलसिंहसराय के लोदीपुर गांव में है.