सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम रेडलाइट एरिया बोहा टोला में छापेमारी कर कई संगीन मामलों में आरोपित खुर्शीद आलम उर्फ गोप खलीफा को गिरफ्तार कर लिया.
नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध हत्या, लूट व जिस्मफरोशी के मामले दर्ज हैं. वह पिछले तीन से चार वर्षों से फरार चल रहा था. सूचना मिली थी कि गोप खलीफा अपने घर पर आकर छिपा है. सूचना पर तत्काल पुलिस बल के साथ पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.