दनियावां : प्रखंड के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के महात्माइन नदी समेत कई इलाकों में चल रहे अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान अधिकारियों ने विशेष टीम गठित कर एक जेसीबी व छह ट्रैक्टरों को जब्त करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया.
Advertisement
अवैध उत्खनन में लगे जेसीबी व छह ट्रैक्टर जब्त, सात धराये
दनियावां : प्रखंड के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के महात्माइन नदी समेत कई इलाकों में चल रहे अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान अधिकारियों ने विशेष टीम गठित कर एक जेसीबी व छह ट्रैक्टरों को जब्त करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि पिछले […]
बताया जाता है कि पिछले कई महीनों से दनियावां के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में प्रशासन और कुछ दबंग लोगों की मिलीभगत से महात्माइन एवं भूतही नदियों समेत आसपास के इलाकों में मिट्टी व बालू का अवैध उत्खनन कर बेच जा रहा था. इससे सरकार को लाखों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा था.
ग्रामीणों द्वारा मिल रही लगातार शिकायत के बाद शनिवार और रविवार को खनन विभाग के खनिज पदाधिकारी राजेश कुमार कुशवाहा और खनन निरीक्षक अरुण कुमार चौधरी ने पटना में कार्यरत सैप जवानों व शाहजहांपुर थाना के एसआइ आरपी यादव के साथ थाना क्षेत्र के एरई इतवारी टोला छिलका व बीयर के समीप छापेमारी की.
इस दौरान एक जेसीबी और छह ट्रैक्टरों समेत नालंदा जिले के हिलसा, थरथरी और चंडी थाना क्षेत्रों के साथ लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement