पटना: 1981 बैच के आइएएस अधिकारी अंजनी कुमार सिंह राज्य के नये मुख्य सचिव बनाये गये हैं. बुधवार की देर शाम इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी. वर्तमान में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री सिंह वर्तमान मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा का स्थान लेंगे. श्री सिन्हा 30 जून को रिटायर हो जायेंगे. बेगूसराय जिले के चमथा ग्राम निवासी अंजनी कुमार सिंह एक जुलाई को मुख्य सचिव के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, रिटायर होने के बाद अशोक कुमार सिन्हा को सेंटर फॉर गुड गवर्नेस का महानिदेशक बनाया जायेगा.
अंजनी कुमार सिंह को मुख्य सचिव बनाये जाने के बाद उनसे वरीय 1979 बैच के आइएएस अधिकारी और विकास आयुक्त आलोक कुमार सिन्हा को राज्य योजना पर्षद का मुख्य परामर्शी नियुक्त किया गया है. आलोक कुमार सिन्हा भी मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी हैं. अंजनी कुमार सिंह की जगह अब स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार को मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव बनाया गया है. उन्हें स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव का भी प्रभार दिया गया है.
1981 के आइएएस अधिकारी एसके नेगी को विकास आयुक्त बनाया गया है. उन्हें एक जुलाई, 2014 के प्रभाव से मुख्य सचिव स्तर में प्रोन्नति दी गयी है. सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव नरेंद्र कुमार सिन्हा सरकार के सूचना प्रोद्यौगिकी सलाहकार बनाये गये हैं. 1981 बैच के अधिकारी और योजना पर्षद के परामर्शी सी लालसोता को निगरानी विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. 1989 बैच के आइएएस अधिकारी और कृषि विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा को मुख्यमंत्री के ओएसडी का प्रभार सौंपा गया है. 1985 बैच के आइएएस अधिकारी जेआरके राव को कर्मचारी चयन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इन्हें सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव को प्रभार भी दिया गया है.
वर्तमान में मुख्य सचिव स्तर के 10 अधिकारी हैं
वर्तमान में मुख्य सचिव स्तर के 10 अधिकारी हैं. इनमें 1976 बैच के निवर्तमान मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा, 1978 बैच के आनंद वर्धन सिन्हा, 1979 बैच के आलोक कुमार सिन्हा, 1980 बैच के मनोज कुमार श्रीवास्तव, 1980 बैच के एनके सिन्हा, एके चौहान और अमिता पाल, 1981 बैच के जयंत दासगुप्ता, अंजनी कुमार सिंह और इसी बैच के विजय प्रकाश शामिल हैं.