पटना : शास्त्रीनगर थाने के सीडीए कॉलोनी में स्थित डॉ नगीना प्रसाद कॉम्पलेक्स में स्थित बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के विधि परामर्शी एसएनएल कर्ण की बहन पुष्पा कुमारी के फ्लैट संख्या 105 व बैंककर्मी विजयानंद झा के फ्लैट संख्या 205 में हुए चोरी मामले में तीन नकाबपोश चोरों की तस्वीर सामने आयी है.
Advertisement
पटना : अपार्टमेंट के दो फ्लैटों में लाखों की चोरी मामले में तीन नकाबपोशों की आयी तस्वीर
पटना : शास्त्रीनगर थाने के सीडीए कॉलोनी में स्थित डॉ नगीना प्रसाद कॉम्पलेक्स में स्थित बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के विधि परामर्शी एसएनएल कर्ण की बहन पुष्पा कुमारी के फ्लैट संख्या 105 व बैंककर्मी विजयानंद झा के फ्लैट संख्या 205 में हुए चोरी मामले में तीन नकाबपोश चोरों की तस्वीर सामने आयी है. […]
इन तीनों की तस्वीर चोरी करने के दौरान सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में कैद हो गयी थी. हालांकि नकाबपोश होने के कारण उनका हुलिया नहीं दिख रहा है. तीनों ने बंदर टोपी लगा रखा था. इसके साथ ही पुलिस ने अपार्टमेंट के दो स्वीपर व दो गार्ड को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हालांकि पुलिस को फिलहाल चोरों के संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी है.
एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि इस मामले की छानबीन चल रही है. इसके साथ ही चोरी की घटनाओं को राेकने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
एक ही गिरोह के सक्रिय होने की संभावना
सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में जिन चोरों की तस्वीर सामने आयी है, वह पाटलिपुत्र इलाके में सरकारीवकील कुमार मनीष के घर चोरी
करने वाले चोरों की कद-कांठी के हैं. जिसके कारण यह संभावना जतायी जा रही है कि चोरों ने पाटलिपुत्र केबाद शास्त्रीनगर इलाके में घटना को अंजाम दिया है और दोनों ही जगहों पर घटनाओं को अंजाम देने वाला एक ही गिरोह है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement