Advertisement
फाइनेंस कर्मी से 58 हजार रुपये की लूट
पटना : कदमकुआं थाने के जगत नारायण रोड में अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी सूरज कुमार से 58 हजार रुपयों से भरा बैग छीन लिया. सूरज साइजा निजी फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी है और पैसा संग्रहण का काम करता है. उसके साथ यह घटना नौ जनवरी की शाम को घटित हुई. इसके बाद उसने दस जनवरी […]
पटना : कदमकुआं थाने के जगत नारायण रोड में अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी सूरज कुमार से 58 हजार रुपयों से भरा बैग छीन लिया. सूरज साइजा निजी फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी है और पैसा संग्रहण का काम करता है.
उसके साथ यह घटना नौ जनवरी की शाम को घटित हुई. इसके बाद उसने दस जनवरी को मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. पुलिस ने उसकी दी गयी जानकारी पर मामला दर्ज कर लिया है.
कैमूर निवासी सूरज कुमार ने पुलिस को जानकारी दी है कि वह आय दिन की तरह पैसा का संग्रहण करके लौट रहा था और इसी दौरान तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर उसका पैसा से भरा बैग व मोबाइल छीन लिया. उस बैग में उसके 58 हजार रुपये और जरूरी कागजात थे.
इसके साथ ही वे लोग उसकी गाड़ी भी ले जाना चाह रहे थे, लेकिन किसी कारणवश गाड़ी के बजाये चाबी लेकर चले गये. लेकिन पुलिस के अनुसार मामला पूरी तरह संदिग्ध है. पुलिस का कहना है कि घटना के एक दिन बाद उसने सूचना दी. यह बात खुद ही संदेह पैदा करता है.
कदमकुआं थानाध्यक्ष निशि कांत निशि ने बताया कि अभी तक जांच में यह बात सामने आयी है कि दो बाइक में आपस में टक्कर हुई थी और इसी दौरान कुछ हुआ था. संभवत: इसी में एक युवक उसका बैग लेकर भाग गया. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement