Advertisement
किशनगंज में व्यवसायी से छह लाख की लूट, आठ अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
कोचाधामन (किशनगंज) : अपराधियों ने कोचाधामन थाना क्षेत्र की नजरपुर पंचायत की बाढ़ टोले में हथियार दिखाकर शुक्रवार को व्यवसायी नूरुद्दीन से छह लाख 60 हजार रुपये लूट लिये और फरार हो गये. नुरूद्दीन घर नरकली से बैंक रुपया जमा करने किशनगंज जा रहा था. इसी दौरान बाढ़टोले के पास बाइक पर सवार आठ लुटेरों […]
कोचाधामन (किशनगंज) : अपराधियों ने कोचाधामन थाना क्षेत्र की नजरपुर पंचायत की बाढ़ टोले में हथियार दिखाकर शुक्रवार को व्यवसायी नूरुद्दीन से छह लाख 60 हजार रुपये लूट लिये और फरार हो गये. नुरूद्दीन घर नरकली से बैंक रुपया जमा करने किशनगंज जा रहा था. इसी दौरान बाढ़टोले के पास बाइक पर सवार आठ लुटेरों ने उसे घेर लिया और हथियार दिखाकर छह लाख 60 हजार रुपये लूट लिये.
नजरपुर पंचायत के नरकली निवासी नुरूद्दीन ने बताया कि वे गुरुवार को अपनी स्कार्पियों दिघलबैंक में बेची थी. उससे मिले रुपये को उसी दिन बैंक में जमा करने किशनगंज गया और मात्र दो लाख ही जमा हो पाया. फिर वे दूसरे दिन शेष बचे रुपये को लेकर बैंक में जमा कराने के लिए किशनगंज जा रहा था कि रास्ते में घटना घट गयी.
वहीं घटना की सूचना पर कोचाधामन थानाध्यक्ष मेराज हुसैन दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और पीड़ित व्यवसायी से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement