17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान : चर्चित तेजाब कांड के गवाह की हत्या, शहाबुद्दीन के बेटे पर प्राथमिकी

सीवान : चर्चित तेजाब कांड के मुख्यगवाह की हत्या के मामले में मृतक केपिता ने पूर्व सांसद शहाबुद्दीन औरउनके पुत्र सहित चार लोगों के विरुद्धप्राथमिकी दर्ज करायी है. उनका आरोपहै कि बीती रात तगादा करने जाने केक्रम में पहले से घात लगाये बाइकसवार तीन अपराधियों ने मेरे पुत्र कोओवरब्रिज पर चढ़ते समय गोली मारदी. गोली […]

सीवान : चर्चित तेजाब कांड के मुख्यगवाह की हत्या के मामले में मृतक केपिता ने पूर्व सांसद शहाबुद्दीन औरउनके पुत्र सहित चार लोगों के विरुद्धप्राथमिकी दर्ज करायी है. उनका आरोपहै कि बीती रात तगादा करने जाने केक्रम में पहले से घात लगाये बाइकसवार तीन अपराधियों ने मेरे पुत्र कोओवरब्रिज पर चढ़ते समय गोली मारदी. गोली मारनेवाला युवक पूर्व सांसदका पुत्र था.

वहीं, दो अन्य अपराधियोंको मैं पहचान सकता हूं. इधर, पुलिसमामला दर्ज कर छापेमारी में जुट गयीहै. मंगलवार की दोपहर नगर इंस्पेक्टरसुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिसपदाधिकारियों के अलावा 40 से 50की संख्या में जवान नया किला स्थितपूर्व सांसद के आवास पहुंचे. वहांउन्होंने छापेमारी की. सफलता हाथ नहींलगने पर सीधा प्रतापपुर पहुंचे. वहां परभी पूर्व सांसद के घर की तलाशी ली.इसकी पुष्टि नगर इंस्पेक्टर सुनीलकुमार ने की. इस घटना के बाद मृतकके पिता ने पूर्व सांसद पर साजिश रचकर हत्या करवाने का मामला दर्जकरवाया. इधर, पुलिस ने थाना कांडसंख्या 220/14 के तहत मामला दर्जकर लिया. वहीं, दूसरी ओर, तेजाबकांड के मुख्य चश्मदीद गवाह राजीवरौशन की सोमवार की रात हुई हत्या केविरोध में सांसद ओमप्रकाश यादव वउनके समर्थकों ने दुकानें बंद करायीं.

सब इंस्पेक्टर व पांच कांस्टेबल सस्पंेड

चर्चित तेजाब कांड के मुख्य गवाह को बदमाशों ने डीएवी मोड़ से थोड़ी दूरआगे ठीक ओवरब्रिज पर चढ़ते समय गोली मार दी थी, जिस वक्त यह घटना हुई थी,

वहां से महज चंद कदम की दूरी पर टाउन थाने की पैट्रोलिंग टीम पहरा दे रही थी.गोली मारने व भागते समय वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठायाथा. सिर्फ मूकदर्शक बन कर घटनाक्रम को देखते रही. पुलिस द्वारा लापरवाही बरतनेव अपराधियों का पीछा नहीं करने से नाराज एसपी विवेक कुमार ने सब इंस्पेक्टर वपांच कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया.

जंगलराज की यादें ताजा हो गयीं : मोदी

जनता दरबार के बाद मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में भाजपा नेता सुशीलमोदी ने कहा कि राज्य में हर दिन जिस तरह अपराध की घटनाएं हो रही हैं, उससे

जंगलराज की यादें ताजा हो रही हैं. सीवान में राजीव रौशन उर्फ सोनू की हत्या कीघटना इसका प्रमाण है. उन्होंने कहा कि राजद-जदयू गंठबंधन हुआ, तो अपराधियोंका मनोबल और बढ़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें