27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्मीमैन का बेटा निकला लूट गैंग का सरगना, छह बाइकों समेत अन्य सामान बरामद

पटना : रात के अंधेर में सड़कों पर लूट-पाट करने वाला कोई और नहीं बल्कि आर्मीमैन का बेटा शंकर उर्फ अमित है. बिहटा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसके पांच गुर्गों को भी दबोचा गया है. इनके कब्जे से लूट की छह बाइक, बाइक के पुर्जे, लूटा गया पर्स, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, […]

पटना : रात के अंधेर में सड़कों पर लूट-पाट करने वाला कोई और नहीं बल्कि आर्मीमैन का बेटा शंकर उर्फ अमित है. बिहटा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसके पांच गुर्गों को भी दबोचा गया है. इनके कब्जे से लूट की छह बाइक, बाइक के पुर्जे, लूटा गया पर्स, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, दो पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं.
गैंग के सरगना शंकर ने बताया कि छठ पूजा से तीन दिन पहले उसके गैंग ने रामबाग और नौबतपुर में लूट की घटना को अंजाम दिया था. वहीं पुलिस का कहना है कि इस गैंग में बिहटा और आरा के लोग शामिल हैं.
यह लोग बिहटा से लेकर बक्सर तक लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इनसे पूछताछ जारी है. यह गैंग जिसके साथ लूटपाट करता है, उसे पूरा कंगाल बनाकर छोड़ता है. गैंग सरगना शंकर आर्मी मैन का बेटा है.
उसके पिता जम्मू में जेसीओ (जूनियर कमिशंड आॅफिसर) के पद पर तैनात हैं. पकड़े गये लोगों में सरगना शंकर उर्फ अमित निवासी बिहटा, अंकित निवासी आरा, अमित निवासी भगवानपुर आरा, विमलेश रामपुर आरा व बबलू रामपुर आरा समेत छह लोग शामिल हैं.
बाइक खरीदने का पैसा नहीं मिला तो करने लगा लूट
आर्मी मैन का बेटा शंकर इस गैंग को ऑपरेट करता है. उसने पूछताछ में बताया कि वह पढ़ने वाला लड़का था. शंकर का कहना है कि उसके सभी दोस्त बाइक से चलते थे. वह भी बाइक से घूमना चाहता था. एक दिन उसने अपने परिवार वालों से बाइक खरीदने की जिद की, लेकिन घरवालों ने पैसा देने से इन्कार कर दिया.
तभी से इसके मन में लूटपाट करने का इरादा आया. इसके बाद आरा के कुछ लड़कों के साथ मिलकर उसने प्लानिंग की. पिस्टल और कारतूस की व्यवस्था की और इसके बाद रात में सड़कों पर घात लगाकर दोस्तों के साथ बैठने लगा. राहगीरों के आने पर सभी मिलकर उन्हें लूटने लगे. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किये गये छह लोगों में शंकर उर्फ अमित और विमलेश पहले भी जेल जा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें