Advertisement
फुलवारीशरीफ : एक ही रात दो घरों में चोरी 15 लाख का माल उड़ाया
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के फुलिया टोला में पूर्व मुखिया और राजद नेता स्व अजीत राय के परिवार के दो घरों में एक ही रात लाखों की भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. चोर दोनों ही घरों में पीछे से दाखिल हुए और दोनों घरों की अलमारी और ट्रंक समेत बॉक्स आदि को खंगाल […]
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के फुलिया टोला में पूर्व मुखिया और राजद नेता स्व अजीत राय के परिवार के दो घरों में एक ही रात लाखों की भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. चोर दोनों ही घरों में पीछे से दाखिल हुए और दोनों घरों की अलमारी और ट्रंक समेत बॉक्स आदि को खंगाल कर करीब पंद्रह लाख की संपत्ति लेकर फरार हो गये.
एक घर से ढाई लाख नकद और करीब आठ लाख के जेवरात और दूसरे घर में पच्चीस हजार नकद और साढ़े चार लाख के जेवरात चोर ले गये. चोरी की वारदात की जानकारी मिलते ही एफएसएल की टीम के साथ स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गयी. घटना 14 नवंबर की रात की बतायी जा रही है. फुलिया टोला में पूर्व मुखिया स्व अजीत राय के चचेरे दादा राम लखन राय इन दिनों बीमार चल रहे हैं.
उनकाे स्लाईन चढ़ाया जा रहा था.
चोर मकान में पीछे से घुसे और ऊपर की मंजिल के कमरे में दाखिल हो गये . पूरे कमरे को खंगाल कर चोरों ने करीबी साढ़े चार लाख के जेवरात और पच्चीस हजार रुपये उड़ा लिये. परिजनों के मुताबिक पच्चीस हजार रुपये इलाज के लिए रखे हुए थे. रामलखन राय की बेटी आशा राय ने फुलवारीशरीफ थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
चोरी की जानकारी परिवार वालों को अहले सुबह पांच बजे लगी तो पुलिस को खबर किया. वहीं, पूर्व मुखिया अजित राय के छोटे भाई अशोक कुमार राय उर्फ बऊआ जी ने बताया कि उनका पूरा परिवार ससुराल अंधरा चौकी पूजा में शामिल होने गया था.
घर के पीछे वाली दीवार फांदकर चोरों ने फायदा उठाया और करीब ढाई लाख नकदी और करीब साढ़े दस लाख के जेवरात ले भागे. चोर करीब एक किलो चांदी के जेवर और 23 भर सोने के जेवर ले गये. अशोक कुमार प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं.थानेदार कैसर आलम ने बताया कि एफएसएल की टीम ने जांच के बाद साक्ष्य एकत्रित किये हैं. पुलिस टीम चोरों का पता लगाने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement