Advertisement
जेसीबी से बालू लादने के विरोध पर मजदूरों को पीटा
नौबतपुर : पुनपुन नदी से बालू निकासी को लेकर राजधानी के नौबतपुर थाना क्षेत्र में भी खूनी जंग के आसार नजर आ रहे हैं. गुरुवार की रात प्रखंड क्षेत्र के बखोरदारचक स्थित पुनपुन नदी बालू घाट से जेसीबी से बालू निकाले जाने का विरोध करने पर दबंगों ने मजदूरों के साथ मारपीट की. इसे लेकर […]
नौबतपुर : पुनपुन नदी से बालू निकासी को लेकर राजधानी के नौबतपुर थाना क्षेत्र में भी खूनी जंग के आसार नजर आ रहे हैं. गुरुवार की रात प्रखंड क्षेत्र के बखोरदारचक स्थित पुनपुन नदी बालू घाट से जेसीबी से बालू निकाले जाने का विरोध करने पर दबंगों ने मजदूरों के साथ मारपीट की.
इसे लेकर बखोरदारचक निवासी छठु पंडित की पत्नी मंजू देवी ने गांव के ही अलख निरंजन वर्मा, सोना निवासी भुरु सिंह, सुमिरन सिंह समेत करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस को दी लिखित शिकायत में मंजू ने कहा कि गुरुवार की रात उसका पुत्र बिरजू कुमार एवं गांव के ही रवि कुमार, रामरतन चौधरी एवं नवरत्न सिंह बालू घाट से बालू लाद कर वापस घर आकर खाना खा रहे थे.
भुरु सिंह व सुमिरन सिंह दोनों पिता गगन सिंह साकिन सोना तथा भुवनेश्वर सिंह समेत कई लोग आकर जबरन बालू लादने के लिए दबाव देने लगे. जब उन लोगों ने थके होने की बात कह एक घंटे बाद काम करने की बात कही तब उन लोगों ने गाली देनी शुरू कर दी. इसके बाद वे लोग जेसीबी से बालू निकालने लगे. जब उन लोगों ने अपनी भुखमरी का हवाला देकर ऐसा करने से रोकना चाहा तब लाठी डंडे से मारपीट की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement