दनियावां : दनाड़ा गांव में गरुवार की देर शाम एक शराब विक्रेता को पकड़ने गयी दनियावां पुलिस पर शराब कारोबारी मुन्ना केवट ने गोलीबारी शुरू कर दी. हालांकि, पुलिस तुरंत ही एक्शन में आ गयी और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने बताया कि मुन्ना केवट पर हत्या लूट समेत लगभग आधा दर्जन अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.
थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने बताया कि गुरुवार की देर शाम गुप्त सूचना मिली थी कि दनाड़ा गांव के खंधा में मुन्ना केवट शराब बेच रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने एक टीम गठित कर मुन्ना केवट को पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो पुलिस को देखते ही मुन्ना ने गोलीबारी शुरू कर दी.
मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने मुन्ना केवट को एक देसी पिस्तौल, छह कारतूस, दो खोखा व दस लीटर शराब के साथ पकड़ा. शुक्रवार की देर शाम तक पुलिस मुन्ना केवट को न्यायिक हिरासत में नहीं भेजा गया था.
