पटनाः रेलवे कॉलोनियों के भवनों की मरम्मत के लिए दो करोड़ रुपये रिलीज हुए हैं. एक माह बीत चुके हैं. बरसात का मौसम सिर पर है, लेकिन जजर्र भवनों की टपकती छतों पर मरम्मत का लेप अब तक नहीं लग सका है. कहीं फर्श टूटा है तो कही खिड़कियां और दरवाजे. दीवारों पर मोटी कायी जमी हुई है. ऐसे में सरकारी आवास में रहने वाल रेलकर्मियों की तकलीफें बढ़नी तय हैं.
जंकशन की भी होनीहै मरम्मत
पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल में पटना जंकशन व राजेंद्रनगर टर्मिनल के आसपास मौजूद छह रेलवे कॉलोनियों में मरम्मत कार्य होना है. इसमें आरएमएस कॉलोनी, लोको कॉलोनी, इस्ट कॉलोनी, राजेंद्रनगर कॉलोनी, महेंद्रू घाट कॉलोनी व मीठापुर कॉलोनी शामिल है. पिछले माह मंडल कार्यालय द्वारा मरम्मत कार्य के लिए स्पेशल वर्क के फंड से 90 लाख तथा जोनल वर्क के फंड से एक करोड़ 9 लाख रुपये आवंटित किया गया. मरम्मत कार्य सहायक अभियंता, पटना की देख-रेख में होना है. इसमें जंकशन की मरम्मत भी शामिल है, लेकिन अब तक कॉलोनियों के भवन मरम्मत का श्रीगणोश भी नहीं हुआ है.
लापरवाही भुगतेंगे कॉलोनीवासी : इंजीनियरिंग विभाग की लापरवाही इस बार रेलवे कॉलोनी में रहने वाले लोग भुगतेंगे. बरसात का मौसम शुरू होनेवाला है. कॉलोनियों के भवनों का बुरा हाल है. छतें टपकने को तैयार हैं. फर्श टूटे हुए हैं. छतों से सीमेंट की परतें उखड़ कर गिर रही हैं. खड़की, दरवाजे सड़ चुके हैं, लेकिन इसकी सुधि नहीं ली जा रही है.