बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में एक मानवरहित रेल गुमटी से गुजर रही एक मालगाडी की चपेट में कल देर शाम बारातियों को ले जारी एक जीप के आ जाने से उसपर सवार 11 लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गए.
पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि जिले में मंझौलिया व सुगौली रेलवे स्टेशनों के बीच गोबरही-राजघाट गांव के समीप मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर हुए इस हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि घायलों में शामिल सात अन्य लोगों ने एक स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड दिया.दो अन्य घायलों का इलाज चल रहा है जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. जीप पर कुल 13 लोग सवार थे जिनमें दूल्हे के कई रिश्तेदार भी शामिल थे तथा वे बाबूटोला से पडोसी जिला पूर्वी चंपारण के सुगौली जा रहे थे.
सौरभ ने बताया कि इसबीच पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम अरुण मलिक ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के कारणों की जांच की तथा उक्त रेल गुमटी पर चौकीदार तैनात किए जाने का निर्देश दिया.बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य का निर्देश दिया. उन्होंने राहगीरों से मानवरहित रेल गुमटी को पार करने के समय सतर्कता बरतने की अपील की है.