पटना: पटना पुलिस ने सुपारी लेकर हत्या करनेवाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस की विशेष टीम ने गिरोह के सरगना सोनू कुमार सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार कर हत्या की साजिश विफल कर दी.
जेल में बंद कुख्यात सरगना धर्मेद्र कुमार ने नुनु उर्फ चंदन की हत्या करने के लिए कंकड़बाग स्थित चांदमारी रोड के सोनू कुमार को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी. सोनू के साथ कंकड़बाग के संतोष राय, आएमएस कॉलोनी के कारू कुमार और दरभंगा स्थित घनश्यामपुर के राधेश्याम साह को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से दो पिस्टल और दस गोलियों सहित सुपारी के 65 हजार रुपये भी बरामद किये गये.
एडवांस में दिये थे 70 हजार : नुनु उर्फ चंदन जेल में बंद कुख्यात सरगना धर्मेद्र कुमार की प्रेमिका से शादी करनेवाला था. यह बात धर्मेद्र को पसंद नहीं थी, इसलिए उसने सुपारी लेकर सोनू को सुपारी दी. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि नुनु की हत्या के लिए दो लाख में डील हुई थी तथा 70 हजार रुपये एडवांस में दिये गये थे, जबकि शेष राशि काम होने के बाद देने की बात हुई. पूछताछ में गिरफ्तार सोनू कुमार ने बताया कि सुपारी लेकर हत्या करना उनका पेशा है. वे लोग स्थानीय दुकानदार व बिल्डरों से भी रंगदारी वसूलते थे. उनके गिरोह में 10 से 15 लोग शामिल हैं. सोनू कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था.
विशेष टीम ने की कार्रवाई : सीनियर एसपी मनु महाराज ने बताया कि हत्या की गुप्त सूचना मिलने पर सुपारी किलरों की गिरफ्तारी के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष टीम बनायी गयी थी. टीम में कंकड़बाग डीएसपी और थानाध्यक्ष भी शामिल रहे. उन्होंने बताया कि पकड़े गये इस गिरोह ने हाल के दिनों में कई संगीन घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस उन मामलों को खंगाल रही है. इस खुलासे के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.