11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-इस्लामपुर सहित 12 जोड़ी ट्रेनें 19 से लौटेंगी पटरी पर, कोविड-19 मानकों का होगा पालन

यात्रियों की सुविधा के लिए पटना-इस्लामपुर, पटना-झाझा सहित 12 जोड़ी मेमू/पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 19 सितंबर से होगा. फिर से इन ट्रेनों को पुनर्बहाल किया जा रहा है.

पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए पटना-इस्लामपुर, पटना-झाझा सहित 12 जोड़ी मेमू/पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 19 सितंबर से होगा. फिर से इन ट्रेनों को पुनर्बहाल किया जा रहा है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन से यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा.

19 सितंबर से चलनेवाली ट्रेनें

19 सितंबर से चलनेवाली ट्रेनों में गाड़ी संख्या 03396 पटना-इस्लामपुर मेमू पैसेंजर, गाड़ी संख्या 03395 इस्लामपुर-पटना, गाड़ी संख्या 05533 दरभंगा-जयनगर,गाड़ी संख्या 05534 जयनगर-दरभंगा,03383 गया-डीडीयू, गाड़ी संख्या 05250 बरौनी-कटिहार, गाड़ी संख्या 03379 बरौनी-पटना, 03380 पटना-बरौनी ट्रेनें चलायी जायेंगी.

गाड़ी संख्या 03607 कोडरमा-बरककाना, गाड़ी संख्या 03608 बरककाना-कोडरमा, गाड़ी संख्या 03606 कोडरमा-महेशमुंडा, गाड़ी संख्या 03605 महेशमुंडा-कोडरमा, गाड़ी संख्या 05535 समस्तीपुर-जयनगर, गाड़ी संख्या 05536 जयनगर-समस्तीपुर, गाड़ी संख्या 03273 झाझा-पटनाव गाड़ी संख्या 03274 पटना-झाझा मेमू पैसेंजर शामिल है.

20 सितंबर से चलनेवाली ट्रेनें : गाड़ी संख्या 03384 डीडीयू-गया मेमू पैसेंजर, गाड़ी संख्या 05501 बरौनी-समस्तीपुर, गाड़ी संख्या 05502 समस्तीपुर-बरौनी, गाड़ी संख्या 05249 कटिहार-बरौनी, गाड़ी संख्या 05263 कटिहार-समस्तीपुर ट्रेनें चलेंगी.

गाड़ी संख्या 05264 समस्तीपुर-कटिहार, गाड़ी संख्या 05292 समस्तीपुर-सहरसा व गाड़ी संख्या 05291 सहरसा-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर चलेंगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें