10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे की आंखों के सामने पिता की पीटकर ली जान

सासाराम नगर (रोहतास) : सासाराम शहर की सीमा पर स्थित मुरादाबाद नहर पुल के समीप कुछ युवकों ने बाइक से पानी के छींटे पड़ने पर उस पर सवार बाप-बेटे पर हमला कर दिया. बाप के समझाने पर बाइक चला रहे बेटे तो इस हमले में बच गये, लेकिन युवकों ने उसके वृद्ध पिता की पीट-पीट […]

सासाराम नगर (रोहतास) : सासाराम शहर की सीमा पर स्थित मुरादाबाद नहर पुल के समीप कुछ युवकों ने बाइक से पानी के छींटे पड़ने पर उस पर सवार बाप-बेटे पर हमला कर दिया. बाप के समझाने पर बाइक चला रहे बेटे तो इस हमले में बच गये, लेकिन युवकों ने उसके वृद्ध पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी.
जानकारी के अनुसार, सोमवार को तकिया मुहल्ला निवासी 60 वर्षीय जयगोविंद सिंह अपने बेटे राकेश के साथ बाइक से मुरादाबाद जा रहे थे. अभी वे घर से मात्र दो सौ मीटर ही आगे आये थे कि बढ़ईया बाग मोड़ के समीप सड़क पर जमा पानी के छींटे उनकी बाइक से युवकों पर पड़ गये. बाइक उनका बेटा चला रहा था. बाइक सवार बाप-बेटा युवकों को पानी के छींटे पड़ने से अंजान थे और मुरादाबाद नहर पुल से 50 मीटर आगे जाकर अपनी बाइक सड़क किनारे रोक दी.
इसी बीच छह की संख्या में आये युवा बाप-बेटे को पीटने लगे. यह देख पिता ने युवकों को समझाने का प्रयास किया. इस पर युवक बेटे को छोड़ सिर्फ पिता को ही पीटने लगे. इस दौरान युवकों के कुछ और दोस्त भी जुट गये और वृद्ध की लात-घूसे से बेरहमी से पिटाई कर दी. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटने पर सभी युवक भाग गये.इसके बाद बुरी तरह घायल वृद्ध को उनके बेटे ने स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी क्लिनिक में लाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा : एएसपी
एएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. हमलावर युवकों की पहचान स्थानीय लोग नहीं बता सके. एएसपी ने बताया कि मामूली बात को लेकर युवकों ने वृद्ध को पीट-पीट कर मार डाला. मृतक का बेटा भी हमलावरों की पहचान नहीं बता सका. इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.
मृतक के घर मचा कोहराम : जैसे ही घटना की जानकारी मृतक के घर पहुंची, तो परिजनों में कोहराम मच गया. घर की महिलाएं व बच्चे दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों को घटना पर विश्वास ही नहीं हो रहा था. इधर, मुहल्ले के लोग इस घटना से हतप्रभ थे.
गिड़गिड़ा रहे बेटे की एक नहीं सुनी
मृतक के बेटे राकेश ने कहा कि पहले युवकों ने उसे मारना शुरू किया. पिता ने उसे बचाना चाहा, तो मुझे छोड़ युवक पिता को ही बेरहमी से मारने लगे. पिता को बचाने के लिए वह गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी और उसकी आंखों के सामने ही पिता की जान ले ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें