21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : भागने के चक्कर में एक ने चलायी गोली ,दूसरे अपराधी को लगी, हुई मौत

पटना : कदमकुआं थाने के नया टोला में अहले सुबह अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की. एक व्यक्ति से मोबाइल फोन भी छीन लिया. घटना को अंजाम देने के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गयी और अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान एक अपराधी ने हड़बड़ी में फायरिंग कर दी […]

पटना : कदमकुआं थाने के नया टोला में अहले सुबह अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की. एक व्यक्ति से मोबाइल फोन भी छीन लिया. घटना को अंजाम देने के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गयी और अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया.
इस दौरान एक अपराधी ने हड़बड़ी में फायरिंग कर दी और दूसरे अपराधी प्रहलाद कुमार को पीठ में गोली लग गयी. इसके बाद फायरिंग करने वाला अपराधी अपने साथी के साथ बाइक से बैठ कर फरार हो गया. प्रहलाद कुमार वहां खून से लथपथ गिरा पड़ा रहा. पुलिस जब तक वहां पहुंचती और उसे अस्पताल पहुंचाता, इसके पूर्व ही अत्यधिक खून के स्राव के कारण मौत हो गयी.
17 फरवरी को जेल से छूटा था प्रहलाद :
प्रहलाद कुमार आलमगंज का रहने वाला है और अपराध के लूट के एक केस में दस दिन पहले ही जमानत पर छूटा था. इसके खिलाफ पटना के दीदारगंज, कदमकुआं, गांधी मैदान समेत आधा दर्जन थानों में लूट का केस दर्ज है.
यह 17 फरवरी को जेल से छूटा था और 18 फरवरी से लूटपाट की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है.
कदमकुआं थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि प्रहलाद अपराधी था और सुबह में लूटपाट कर रहा था. इसका लोगों ने विरोध किया तो उसके ही साथी ने हड़बड़ी में फायरिंग कर दी और उसे वह गोली लग गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि भागने वाले दो अपराधियों की पहचान कर ली गयी है और पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
तीन थे अपराधी, लूटा था फोन व पर्स
जांच में जो बातें सामने आयी है, उसके अनुसार तीन की संख्या में रहे अपराधी नया टोला में सहरसा के एक व्यक्ति से मोबाइल व पर्स छीन लिया था.
उक्त व्यक्ति सहरसा से पटना में नया टोला स्थित अपने एक मित्र से किसी जरूरी काम से मिलने के लिए आये थे. इसी दौरान उनसे लूटपाट की गयी. इसके बाद लोगों ने विरोध किया और तब ये लोग भागने लगे.
एक अपराधी ने लोगों से बचने के लिए भीड़ पर फायरिंग कर दी, जो प्रहलाद कुमार को लगी और वह वहीं गिर गया. लोग भी फायरिंग होने पर पीछे हटे और मौका का फायदा उठा कर दो अपराधी वहां से निकल गये. अपराधियों ने मोबाइल से सीम को निकाल कर कुछ दूरी पर फेंक दिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया.
हालांकि मोबाइल व पर्स लेकर निकल भागने में सफल रहे. भागने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गयी है और पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. इस संबंध में कदमकुआं थाने में तीन अपराधियों के खिलाफ लूटपाट व फायरिंग करने व दो अपराधियों के खिलाफ प्रहलाद की हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें