Advertisement
जमुई : रिटायर्ड होने से दो दिन पहले कर्मी की हत्या
झाझा (जमुई) : रेलवे स्टेशन में दूरसंचार विभाग में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारी दासो टुड्डू की सोमवार की अहले सुबह धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गयी. हत्या रेलवे क्वार्टर स्थित आवास के बाहर की गयी है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. इस बाबत […]
झाझा (जमुई) : रेलवे स्टेशन में दूरसंचार विभाग में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारी दासो टुड्डू की सोमवार की अहले सुबह धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गयी. हत्या रेलवे क्वार्टर स्थित आवास के बाहर की गयी है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. इस बाबत मृतक की पतोहू ने रेल थाने में आवेदन दिया है. घटना की बाबत मृत रेलवे कर्मचारी की बड़ी पतोहू शांति मुर्मू ने बताया कि वह अपने एक पुत्र, भगिना एवं ससुर के साथ झाझा सेंट्रल केबिन के पास बना परित्यक्त रेलवे क्वार्टर संख्या 474 में रहती है. पति कुछ दिनों से घर पर ही रह रहे हैं. प्रत्येक दिन की भांति रविवार की रात करीब 8 बजे खाना खाकर ससुर दरवाजा पर पहला कमरे में सो गये.
उसने बताया कि हम अपने पुत्र एवं भांजे के साथ रसोई घर के पास बने कमरे में जमीन पर सोते हैं. नित्य दिन की भांति सुबह उठ कर घर में झाड़ू लगाया. बिछावन पर ससुर को नहीं देख तो लगा कि घूमने गये होंगे. आवास के बाहर जब झाड़ू लगाने लगी तो देखा कि बहार नाले में ससुर गिरे पड़े हैं. दौड़ कर नजदीक जाने पर गर्दन कटी हुई थी तथा खून गिरने लगा. तब मैंने हो-हल्ला किया. गांव के लोग वहां जमा गये. उसी दौरान सबसे पहले मैंने घटना की सूचना पति व अन्य परिजन को दी. पति ने कहा कि पिताजी के कार्यालय के अधिकारी को फोन कर सूचना दे दो, तभी मैंने दूरसंचार विभाग को सूचना दी. मृतक के पास से एक पॉलीथिन मिला है, जिसमें रेलवे परिचय पत्र, रेलवे पास, मतदाता पहचानपत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एसबीआई का एटीएम कार्ड समेत अन्य कागजात मिले हैं.
, जिसे रेल पुलिस अपने कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है. इस बाबत रेल पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि रेलवे कर्मचारी की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गयी है. मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement