आरा.
भोजपुर के सलेमपुर घाट के पास गंगा नदी में शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे एक नाव डूब गयी. नाव पर सवार पांच लोग लापता हैं, जिनमें बच्चे व किशोरियां शामिल हैं. वहीं, 60 अन्य लोगों को वंशीधर कंस्ट्रक्शन के कर्मचारी व नाविकों की मदद से बचा लिया गया. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ अनिल कुमार मौके पर पहुंच जख्मी तीन युवतियों को सदर अस्पताल भेजा. लापता की खोज में एनडीआरएफ की टीम जुटी है.
जानकारी के अनुसार, सुबह लोग सलेमपुर घाट से लगभग 65 लोग नाव से दियारा क्षेत्र में जा रहे थे. इस पर मुंडन कराने के लिए आये भुआल दास पीपरा के दो लोग भी पूजा-अर्चना करने के लिए सवार थे. क्षमता से अधिक व्यक्ति होने के कारण नाव में पानी भर गया. वह डूबने लगी. नाविक के चिल्लाने के बाद गंगा के तटबंध पर काम कर रहे वंशीधर कंस्ट्रक्शन के कर्मचारियों और नाविकों की मदद से नाव पर सवार 65 लोगों में से 60 लोगों को बचा लिया गया, जबकि तीन बच्चे व दो किशोरियां लापता हैं. एनडीआरएफ की टीम उनकी खोज कर रही है. लापता में जगदीशपुर थाने के बरूनही गांव निवासी सिद्धनाथ यादव का पुत्र विकास कुमार, महेंद्र यादव की पुत्री रेणु कुमारी, भुआल दास पिपरा के नंद जी यादव के पुत्र छोटू कुमार, पवट गांव के त्रिलोकी यादव के पुत्र अभिषेक कुमार और भुआल दास पिपरा के सुरेंद्र यादव की पुत्री सीमा कुमारी शामिल हैं. हादसे में जख्मी गुड़िया, ललिता व ममता को सदर अस्पताल भरती कराया गया. वहीं, जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर कैंप किये हुए हैं.