बक्सर/डुमरांव. बम ब्लास्ट से डुमरांव का नया भोजपुर इलाका मंगलवार को दहल उठा. पटाखा व्यवसायी के घर हुए ब्लास्ट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि मकान मलबे में तब्दील हो गया. सूचना मिलते ही डीएसपी कमलापति सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां भारी मात्रा में बारूद बरामद हुआ. मलबे में दबे युवक को निकाला गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
पटाखा व्यवसायी पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जांच के लिए पटना से एफएसएल की टीम देर शाम तक घटनास्थल पर पहुंची. जानकारी के अनुसार, नया भोजपुर के अंसारी टोला मुहल्ले में पटाखा कारोबारी वकील अंसारी ने अपने भाई नाजिर अंसारी के घर में अवैध ढंग से पटाखा बनाने के लिए विस्फोटक सामान रखा था. मंगलवार की देर शाम अचानक विस्फोटक में ब्लास्ट हो गया.
धमाका इतना जोरदार था कि मकान का चप्पा-चप्पा ध्वस्त हो गया. धमाके की चपेट में आकर वकील अंसारी का पुत्र इमरान अंसारी उर्फ ढोढा गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
घटनास्थल से पुलिस को भारी मात्रा में विस्फोटक सामान भी बरामद हुआ है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि विस्फोटक की क्षमता कितनी थी. फिलहाल पुलिस घटनास्थल वाली जगह को पूर्ण रूप से सील कर दिया है. वहीं, एफआईआर दर्ज कर ली गयी है.
