भागलपुर : 1000 करोड़ से अधिक के सृजन घोटाले के बाद प्रशासन ने शनिवार को भागलपुर जिले की सभी 242 पंचायतों के बैंक खातों की जांच करने का निर्देश दिया है.
हर पंचायत के पंचायत सचिव कामकाज सहित कैश बुक का भी संधारण करने में मदद करते हैं. पंचायत स्तर पर राशि को लेकर होनेवाले वित्तीय अभिलेख को जांच के दौरान खंगाला जायेगा. इसके लिए बीडीओ को पंचायत स्तर पर जांच टीम के गठन करने के लिए कहा है.
गौरतलब है कि डीएम केपी रमैया ने सभी सरकारी विभाग, प्रखंडों व पंचायतों को सृजन महिला विकास सहयोग समिति में खाता खुलवाने का निर्देश दिया था. इन खाता खुलने के बाद 2008 में खाता बंद करने का पत्र वित्त विभाग ने जारी किया. सृजन महिला विकास सहयोग समिति में खाता बंद करने के बाद अधिकतर सरकारी विभाग ने अपने खाते बैंक ऑफ बड़ौदा व इंडियन बैंक में खुलवा लिये थे. सृजन घोटाले के घोटालेबाज उक्त दोनों बैंक के माध्यम से मनमाने तरीके से सरकारी राशि की जमा-निकासी कर रहे थे.
सभी सरकारी विभागों में हुई जांच
सभी सरकारी विभागों में सृजन घोटाले के मद्देनजर जांच की कार्रवाई हो रही है. महालेखाकार की टीम घोटाले में लिप्त शाखा की वित्तीय लेखा-जोखा खंगाल रही है. हाल में नजारत शाखा में करीब एक करोड़ रुपये की अवैध निकासी का पता ऑडिट टीम की रिपोर्ट में चला है. इस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज की जानी है.
