खैरा/नवादा : खैरा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में मंगलवार की सुबह दक्षिण धमनी-सिरीया जंगल में सीआरपीएफ और माओवादियों के बीच लगभग एक घंटे तक गोलीबारी हुई. पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र राणा ने बताया कि नक्सलियों के जमावड़े की भनक पुलिस को मिली थी. सूचना पर खैरा थाना क्षेत्र के दक्षिणी भाग स्थित रोपावेल गांव की ओर पुलिस छापेमारी कर रही थी तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरु कर दिया. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोलीबारी की.
पुलिस की आक्रामकता को देखते हुए नक्सली पहाड़ व जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले. इसके पश्चात सीआरपीएफ के जवानों ने वहां से एक थैला व नक्सली पिट्ठू बरामद किया. समाचार लिखे जाने तक दोनों तरफ से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. छापेमारी अभियान में कौवाकोल सीआरपीएफ का नेतृत्व 215 बटालियन के सहायक कमांडेंट बीएस दांगी व कौवाकोल थानाध्यक्ष कर रहे थे. जबकि गरही सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट उमेश कुमार व अशोक कुमार की टीम भी छापेमारी में शामिल थी.