14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तारी के विरोध में पानापुर थाने को ग्रामीणों ने घेरा

पानापुर (सारण). पानापुर थाना क्षेत्र के बसहिया पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शर्मा और मोहम्मदपुर पैक्स अध्यक्ष संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया. सूचना मिलने पर मढ़ौरा के एसडीपीओ कुंदन कुमार तथा तरैया के थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा वहां पहुंचे और गांववालों को समझा कर […]

पानापुर (सारण).

पानापुर थाना क्षेत्र के बसहिया पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शर्मा और मोहम्मदपुर पैक्स अध्यक्ष संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया. सूचना मिलने पर मढ़ौरा के एसडीपीओ कुंदन कुमार तथा तरैया के थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा वहां पहुंचे और गांववालों को समझा कर शांत कराया. प्रदर्शनकारियों ने एसडीपीओ को आवेदन भी दिया है. पानापुर प्रखंड की बकवा, भोरहा, टोटहा, जगतपुर, बेलउर, बसहियां, रसौली, महमदपुर तथा सतजोड़ा पैक्स के अध्यक्षों के खिलाफ सरकारी राशि गबन करने की प्राथमिकी दर्ज है. इस मामले के अनुसंधानकर्ता दारोगा अमित कुमार हैं.

ग्रामीणों का आरोप

एसडीपीओ के आवेदन में कहा गया है कि बसहिया पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शर्मा तथा मोहम्मदपुर पैक्स अध्यक्ष संजय सिंह पर कार्रवाई नहीं करने के लिए दारोगा ने पैसे मांगे थे. इसी बीच गुरुवार को दारोगा अमित कुमार ने दोनों पैक्स अध्यक्षों को थाने में बुलाया और पैसे मांगे. नहीं देने पर, दोनों को बंद कर दिया गया. इधर, दारोगा अमित कुमार ने आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है. एसडीपीओ कुंदन कुमार ने कहा किइस मामले की जांच की जायेगी और नियमानुसार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें