Advertisement
सॉफ्टवेयर इंजीनियर के आवास से आठ लाख के गहने व 50 हजार नकद चोरी
पटना : राजीव नगर थाने के नेपाली नगर में बेंगलुरु में कार्यरत सॉफ्टवेयर इंजीनियर अविनाश कुमार के आवास से चोरों ने आठ लाख के गहने व 50 हजार नकद चुरा लिया. अविनाश कुमार बेंगलुरु में ही रहते हैं और नेपाली नगर स्थित आवास पर उनके पिता शिवजी सिंह रहते हैं. सुबह में उठे, तो यह […]
पटना : राजीव नगर थाने के नेपाली नगर में बेंगलुरु में कार्यरत सॉफ्टवेयर इंजीनियर अविनाश कुमार के आवास से चोरों ने आठ लाख के गहने व 50 हजार नकद चुरा लिया. अविनाश कुमार बेंगलुरु में ही रहते हैं और नेपाली नगर स्थित आवास पर उनके पिता शिवजी सिंह रहते हैं.
सुबह में उठे, तो यह जानकारी मिली कि उनके घर के पीछे के कमरे की खिड़की की ग्रिल कटी हुई है और सभी कमरों में सामान बिखरा पड़ा है. इसके साथ ही अालमीरा भी खुला पड़ा है. उसमें रखे आठ लाख कीमत के गहने व 50 हजार नगद गायब हैं. स्पष्ट था कि चोर खिड़की के रास्ते ही कमरे के अंदर प्रवेश किये और फिर आलमीरा का लॉक तोड़ कर सारा सामान लेने के बाद खिड़की के रास्ते ही बाहर निकल गये. इसके बाद उन्होंने राजीव नगर पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. इस संबंध में राजीव नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
बताया जाता है कि अविनाश की शादी आठ माह पहले ही हुई थी और उनकी बहु एक माह पूर्व मुजफ्फरपुर स्थित मायके गयी हुई थी. बहु के सारे गहने व कीमती सामान घर पर ही था. इसी बीच चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया और चोर काफी देर तक घर में रहे लेकिन शिवजी सिंह को भनक तक नहीं लगी. चोरों ने घटना को अंजाम देने के पूर्व उनके कमरे की कुंडी भी बाहर से लगा दी थी, ताकि अगर वे जागें भी तो भी वे आसानी से निकल सकें.
पटना : काेतवाली पुलिस ने हाइकोर्ट कर्मी रीतेश कुमार के घर के साथ ही कई अन्य जगहों पर सेंघमारी कर चोरी करनेवाले गिरोह का परदाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के सात सदस्यों को पकड़ा हैं. पकड़े गये चोरों में राजू कुमार, मो शकील, सुबोध कुमार, मनीष कुमार, कमलेश कुमार, मो आफताब व कमल कुमार शामिल हैं. ये सभी कमला नेहरू नगर के रहनेवाले हैं.
पुलिस ने इन लोगों के पास से चोरी के जेवरात व अन्य कीमती सामान को बरामद किया है. कोतवाली थानाध्यक्ष रमाशंकर ने बताया कि इस गिरोह ने चोरी की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है और पूछताछ के बाद गिरोह के कई अन्य सदस्यों के नामों की भी जानकारी दी है. उन सभी को पकड़ने को लेकर छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement